शुक्रवार, 18 अक्तूबर 2013

शालिनी गुप्ता की सौ पेंटिंग्स एक साथ बिकी


मूमल नेटवर्क, जयपुर। जयपुर के जवाहर कला केंद्र की सुकृति आर्ट गैलेरी में पिछली 16 और 17 अक्टूबर को लगी शालिनी गुप्ता की करीब 77 पेंटिंग्स की प्रदर्शनी कला के आम दर्शक के लिए कैसी रही इसका पता तत्काल नहीं चल पाया, लेकिन कला और कला बाजार में रुचि रखने वालों के लिए यह प्रदर्शनी चौंकाने वाली रही। वह इसलिए कि कलाकार सभी पेंटिंग्स एक साथ बिक गईं, यहां खरीदार का नाम भी जगजाहिर किया गया है।
कलाकार और उन्हें प्रमोट कर रहे वरिष्ठों का कहना है कि इस प्रदर्शनी के लिए कोई 75 दिन में शालिनी ने 100 पेंटिंग्स बना डाली। इनमें से करीब 77 यहां प्रदर्शित की गई। चौकंाने वाली बात यह रही कि सभी सौ कलाकृतियां प्रदर्शन से पहले ही बिक चुकी हैं। यह भी बताया गया कि इन्हें जयपुर के ही एक पारखी जौहरी ने खरीदा है। इससे पहले पिछले साल भी इनके चित्रों की प्रदर्शनी यही जवाहर कला केंद्र में लग चुकी है। सन 2009 में भी उनके काम को यहां के दर्शक देख चुके हैं। इसके अलावा सन 2012 में दल्लिी के इंडिया इंटरनेशन सेंटर और कोलकाता की चित्रकूट आर्ट गैलेरी में शालिनी के चित्रों की प्रदर्शनी हो चुकी है। कोलकाता में जन्मी और जयपुर में निवास कर रही शालिनी ने ड्रांइग और पेंटिंग में स्नातक शिक्षा पाने के बाद कॉमर्शियल आर्ट में डिप्लोमा किया। जयपुर में कुछ कलाविदों की देखरेख में इनकी कला को जरूरी खाद-पानी मिला और पर्याप्त सिंचाई भी हुई। शालिनी ने अभी तक जीवन में करीब चालीस फागुनों के रंग देखे हैं, लेकिन रंगों की उनकी समझ और कैनवास पर उनसे खेलने के करतब सहित कारोबारी कुशलता उन्हें औरों से कुछ अलग करती है।
उनकी वेब साइट का पता है  www.shalini.co.in  (यह फिलहाल बंद है)
और दो ईमेल है shalinigupta51272@yahoo.com
                              sunil@srgjewellers.com 

कोई टिप्पणी नहीं: