शनिवार, 26 नवंबर 2016

Artist Ragini Sinha, रागिनी सिन्हा


रागिनी सिन्हा
बिहार के धार्मिक नगर गया में जन्मी रागिनी का नाम भारतीय कला जगत की बेहतरीन महिला कलाकारों में शामिल है। बचपन से ही कला में रुचि ने कला को ही जिन्दगी का लक्ष्य बना दिया। बालपन में घर में आने वाली मैग्जीन के वो पन्ने ज्यादा आकर्षित करते जिन पर किसी आर्टिस्ट का वर्णन होता। कॉलेज ऑफ आर्ट पटना से बीएफए करने वाली रागिनी ने सबसे पहले अपनी कृतियों के माध्यम के रूप में वॉटर कलर और पेंसिल शेडिंग को अपनाया और अब उनकी कृतियों में एक्रलिक, फाइबर और पैन वर्क की बहुलता रहती है।
देश-विदेश में अपनी कला के दम पर पहचान बनाने वाली रागिनी को पेंटिंग में एक्स्पेरीमेंट करना भाता है। इन दिनों रागिनी कंटेम्पररी को फोक के साथ मिक्स कर फयूजन आर्ट अंकित कर रही हैं। फोक आर्ट के रूप में उन्होने मधुबनी को चुना है। रागिनी का कहना है कि मैं मधुबनी फार्म को अपने स्टाईल में अंकित करती हूं लेकिन मधुबनी की मूल भावना से कोई खिलवाड़ नहीं होने देती।




Ragini Sinha

Born in 1964,12 December, Bachelor of fine arts (Patna university).

Solo shows in India (1999 Ravindra Bhawan, N.Delhi; 2003, 2005 Triveni Art Gallery,

N.Delhi; 2008, Jawahar Kala Kendra, Jaipur ;2008, Nehru Centre, Mumbai ; 2009, Epicentre,

Apparel House, Gurgaon; 2009, lokayta Art Gallery , New Delhi) and many group shows

and art camps in India and abroad.

Awards:

1982 State Award Govt. of Bihar;

1985-1986 Annual exhibition of College of Art and Craft,Patna;

1997-98 PUCUS, Patna,1985, Power Grid;

1997 Bihar Kala Shree, Patna;

2002 Indian Academy of Fine Arts, Amritsar.

2008 Honored by Shilpi Sangh, Patna.

2012 Women art foundation , Mumbai.

Collections:

Patna, Allahabad, Delhi, Nagpur,Lucknow, Gurgaon, Jaipur, U.S.A, Ukraine.

Residential address: Mrs. Ragini Sinha

C-2/ 802, PWO Complex

Sector 43, Gurgaon (HR)

0124- 4043769, 09810269815


Email: raginisinha12@gmail.com

कोई टिप्पणी नहीं: